नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब लोकसभा सदस्य नहीं रहे. केरल के वायनाड संसदीय सीट से सांसद राहुल गांधी को अयोग्य करार दे दिया गया है. आपराधिक मानहानि मामले में सूरत कोर्ट की ओर से 2 साल की सजा के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने पर अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है.
Advertisement
Advertisement
अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कानून के शासन और न्यायिक स्वतंत्रता के लिए सम्मान किसी भी लोकतंत्र की आधारशिला है. हम भारतीय अदालत में राहुल गांधी के मामले को देख रहे हैं और हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सहित लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता पर भारत सरकार के साथ संलग्न हैं.
राहुल गांधी के खिलाफ उनके मोदी सरनेम टिप्पणी पर मानहानि के मामले में अमेरिकी उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि “हम लोकतांत्रिक मूल्यों, मानवाधिकारों की रक्षा के महत्व पर जोर देना जारी रखेंगे.”
हाल ही में सूरत की एक अदालत ने मोदी के उपनाम से जुड़े मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा सुनाई है. सजा सुनाए जाने के अगले दिन राहुल गांधी को लोकसभा से उनकी सदस्यता रद्द करने का नोटिस दिया गया था. इसके खिलाफ कांग्रेस का धरना जारी है. उधर, राहुल गांधी को सोमवार शाम बंगला खाली करने का नोटिस दे दिया गया है. यह बंगला बतौर सांसद राहुल गांधी को दिया गया था और राहुल गांधी को इसे खाली करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है.
17 साल पुराने केस में अतीक अहमद को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, जज की बढ़ाई गई सुरक्षा
Advertisement