कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी मैदान में उतार दिया है. प्रधानमंत्री मोदी खुद साल 2023 में 6 बार कर्नाटक का दौरा कर चुके हैं. कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. भाजपा के अलावा कांग्रेस भी अब चुनावी मोड में आ गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेलगावी में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
कर्नाटक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेलगावी में युवा क्रांति समागम का शुभारंभ किया. उसके बाद समारोह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार बेरोज़गारी कम करने के लिए कुछ नहीं कर रही है. इसलिए कांग्रेस पार्टी हमारी सरकार बनने के बाद ग्रेजुएट्स बेरोजगारों को 2 साल तक हर महीने 3,000 रुपए देगी और डिप्लोमा होल्डर्स को 2 साल तक हर महीने 1,500 रुपए देगी.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि ‘कर्नाटक सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है, अगर कोई काम करना है तो 40% कमीशन देना ही होगा. ‘सरकार आने पर हम एससी आरक्षण को 15 से बढ़ाकर 17 फीसदी कर देंगे. जबकि एसटी आरक्षण को 3 से बढ़ाकर 7 फीसदी किया जाएगा. राहुल ने आगे कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब मैं यहां से गुजर रहा था तो मुझे बताया गया कि कर्नाटक सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती है. इस प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, आप चाहे कितनी भी डिग्री ले लें, कर्नाटक सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती है.
यहां बिना कमीशन के कोई काम नहीं होता. ठेकेदार संघ और स्कूल प्रबंधन ने सरकार द्वारा 40 फीसदी कमीशन लेने की शिकायत करते हुए पीएम को पत्र लिखा, लेकिन प्रधानमंत्री ने उनके पत्र का जवाब तक नहीं दिया. यहां विधायक का बेटा भ्रष्टाचार में फंसता है, और सरकार उसे बचाने में लग जाती है.
गुजरात हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायक जीतू वघानी को जारी किया समन, 21 अप्रैल को होगी सुनवाई
Advertisement