नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब लोकसभा सदस्य नहीं रहे. केरल के वायनाड संसदीय सीट से सांसद राहुल गांधी को अयोग्य करार दे दिया गया है. सूरत कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद आज राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने कई बार बोला है कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है. इसके हमें रोज नए-नए उदाहरण मिल रहे हैं…मैंने संसद में सबूत दिए, अडानी और PM मोदी के रिश्ते के बारे में बोला था. अडानी को नियमों में बदलाव करके एयरपोर्ट दिए गए, इसपर मैंने संसद में बात की थी. मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा. अडानी का नरेंद्र मोदी से क्या रिश्ता है? इन लोगों से मुझे डर नहीं लगता, अगर इनको लगता है कि मेरी सदस्यता रद्द करके, डराकर, धमकाकर, जेल भेजकर मुझे बंद कर सकते हैं. मैं हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा.
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की मेरी कोई भी स्पीच देख लीजिए, मैंने हमेशा कहा है कि सब समाज एक हैं. नफरत, हिंसा नहीं होनी चाहिए. ये OBC का मामला नहीं है, ये नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्ते का मामला है. भाजपा ध्यान को भटकाने का काम करती है, कभी OBC की बात करेगी, कभी विदेश की बात करेगी.
राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता की मैं संसद के अंदर हूं या बाहर हूं. मुझे अपनी तपस्या करनी है, मैं उसे करके दिखाऊंगा. मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता.
Advertisement