केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है. इस बीच कांग्रेस ने 2024 चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और संघ पर एक बार फिर निशाना साधते हुए नजर आए.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी ने हरियाणा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 21वें सदी में भी कौरव हैं जो खाक़ी हाफ़ पैंट पहनते हैं और शाखा लिए होते हैं. इनके साथ 2-3 अरबपति खड़े होते हैं. नोटबंदी किसने लागू की? नोटबंदी, गलत GST पर साइन भले नरेंद्र मोदी ने किया हो लेकिन हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों ने प्रधानमंत्री का हाथ चलाया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि यात्रा में किसी का धर्म नहीं पूछा गया. अगर कोई गिरा तो उसे उठाया गया…पांडवों ने कुछ गलत किया था? पांडवों ने नोटबंदी, GST लगाई थी? पांडव कभी ऐसा नहीं करते क्योंकि पांडव तपस्वी थे और वो जानते थे कि ये सब इस धरती के तपस्वियों के साथ चोरी करने का तरीका है.
भारत जोड़ो यात्रा कब तक चलेगी?
पिछले साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से होकर गुजर चुकी है. फिलहाल यह यात्रा हरियाणा में है. कांग्रेस की 3750 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. यह दक्षिण में कन्याकुमारी से उत्तर में कश्मीर तक 3,750 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
Advertisement