नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब लोकसभा सदस्य नहीं रहे. केरल के वायनाड संसदीय सीट से सांसद राहुल गांधी को अयोग्य करार दे दिया गया है. सूरत कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. लेकिन इस कार्रवाई के बाद शुरू हुई सियासी बयानबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए हैं और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
इसी मामले को लेकर आज सुबह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर निशाना साधा था. अब उनके बयान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार किया है. चौधरी ने कहा कि PM मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी OBC के ठेकेदार ना बनें. OBC के नाम पर ये बस सियासत करना चाहते हैं. हिंदुस्तान के OBC को आसानी से गुमराह नहीं किया जा सकता. राहुल गांधी से भागते हुए PM मोदी आज स्मृति ईरानी को तैनात कर रहे हैं.
वहीं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने इस मामले को लेकर कहा कि एक अडानी को बचाने के लिए सब बेशर्मी पर उतर आए हैं. हमारे तीन में से 2 CM OBC हैं और आपका पूरे देश में एक है. एक अडानी के लिए आप 13 मार्च से संसद नहीं चलने दे रहे. राहुल गांधी के लिए मकान महत्वपूर्ण नहीं है. हिम्मत है तो JPC की जांच कराएं. आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने चीन, कोरिया में कहा कि ‘हिंदुस्तानी जब जन्म लेता था तो उसे अपने आप को 2014 के पहले हिंदुस्तानी कहने में शर्म आती थी’, अगर आपके अंदर गरिमा है तो इस बात के लिए माफी मांगे.
इस बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार
इससे पहले आज सुबह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि राजनीतिक बौखलाहट में राहुल गांधी का PM के प्रति विष देश के प्रति अपमान में परिवर्तित हो चुका है. PM मोदी का अपमान करने की कोशिश में राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समुदाय का भी अपमान किया. यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने दलित या पिछड़े समुदाय के लोगों का अपमान किया है. जब आदिवासी परिवार की महिला राष्ट्रपति बनी तब भी गांधी परिवार के आदेश पर द्रौपदी मुर्मू जी का अपमान कांग्रेस के नेतृत्व ने किया था.
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की डेडलाइन को 3 माह के लिए आगे बढ़ाया गया
Advertisement