गांधीनगर: गुजरात के राजकोट में केंद्र सरकार का एक क्लास वन अधिकारी ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. इससे पहले अधिकारी को कल सीबीआई ने पांच लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा था. महानिदेशक विदेश व्यापार के संयुक्त निदेशक जावरीमल बिश्नोई ने कार्यालय भवन की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. चर्चा है कि अपनी बदनामी से बचने के लिए उन्होंने आत्महत्या कर ली है.
Advertisement
Advertisement
उल्लेखनीय है कि बिश्नोई को कल सीबीआई ने पांच लाख रुपया रिश्वत लेते पकड़ा था. सीबीआई के जाल में फंसने के बाद रातभर दफ्तर और घर में छापेमारी की गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई को छापेमारी के दौरान बिश्नोई के आवास पर नकदी और विदेशी मुद्रा का ढेर मिला है.
कहा जा रहा है कि अधिकारी ने बदनामी के डर से आत्महत्या की है. मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने खाद्यान्न के डिब्बे के निर्यात के लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय के कार्यालय में आवेदन दिया गया था. उसने सभी आवश्यक दस्तावेजों वाली 6 फाइलें विदेश व्यापार महानिदेशालय के राजकोट कार्यालय में जमा करवा दी थी. लेकिन विदेश व्यापार अधिकारी डीजीएफटी जावरीमल बिश्नोई ने इस मामले में एनओसी देने के लिए नौ लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. फिर तय हुआ कि पहली किस्त में पांच लाख रुपया दिया जाएगा.
राजकोट शहर में गिरनार टॉकीज के बगल में विदेश व्यापार कार्यालय की चौथी मंजिल पर शिकायतकर्ता आरोपी जावरीमल को पांच लाख रुपये देने गया और जावरीमल बिश्नोई ने राशि स्वीकार कर ली. उसी समय सीबीआई की टीम कार्यालय पहुंची और जावरीमल बिश्नोई को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया था. बिश्नोई से पूछताछ की गई थी और उसके घर की भी तलाशी ली जा रही थी इन सभी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.
उत्तर कोरिया ने पानी के अंदर किया परमाणु ड्रोन का परीक्षण, अमेरिका-दक्षिण कोरिया को दी चेतावनी
Advertisement