राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने आज फिर जमकर हंगामा किया. भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. अदाणी मामले पर बहस की की मांग को लेकर विपक्ष अड़ा हुआ है. सोमवार को राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
Advertisement
Advertisement
विपक्षी सांसदों ने अदाणी स्टॉक क्रैश व अन्य मुद्दों को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि अडानी के जो शेयर्स SBI और LIC ने खरीदे उसकी JPC के जरिए जांच हो, ये पैसा क्यों दिया गया, किन शर्तों पर दिया गया इसकी जांच होना जरूरी है. इन पर दबाव किसका था? जब तक JPC के जरिए जांच नहीं होगी तब तक इसका पता नहीं चलेगा इसलिए जांच होनी चाहिए.
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले शुरू हुए संसद के बजट सत्र में अभी तक किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं पाई है. दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होना है. लेकिन विपक्ष अदाणी स्टॉक क्रैश मामले पर चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है.
मॉब लिंचिंग: बिहार के छपरा में युवक की हत्या, जिले में धारा 144 लागू, थानाध्यक्ष निलंबित
Advertisement