नई दिल्ली: हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल पर रिहा कर दिया गया है. छह महीने से भी कम अंतराल में दूसरी बार बाबा को पैरोल दी गई है. जिसके बाद हरियाणा सरकार पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं. रिहाई के बाद से ही वह लगातार चर्चा में है. दुष्कर्म और हत्या के मामले में सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह तलवार से केक काट रहा है. अब इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने हरियाणा सरकार पर तंज कसाते हुए एक ट्वीट कर लिखा “खट्टर जी, देखिए जिस रेपिस्ट को आपने समाज में खुला छोड़ दिया वो कैसे सिस्टम के गाल पर तमाचा मार रहा है. तलवार से कभी महान वीर कमज़ोरों की रक्षा करते थे, आज तलवार से ये रेपिस्ट जश्न माना रहा है. ऐसे काम पर Arms Act में केस दर्ज होता है लेकिन यहाँ तो पूरी सरकार चरणों में पड़ी है.”
स्वाति मालीवाल ने एक और ट्वीट में बाबा राम रहीम का वीडियो साझा करते हुए लिखा “फिर से रेपिस्ट और खूनी पाखंडी राम रहीम का तमाशा शुरू, हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर जी के OSD और राज्यसभा सांसद ने फ़र्ज़ी बाबा के दरबार में हाजरी लगायी. खट्टर साहब सिर्फ़ बोलने से काम नहीं चलेगा कि आपका इसमें कोई लेना देना नहीं, खुलके अपना स्टैंड बताओ – रेपिस्ट के साथ हो या महिलाओं के?”
गौरतलब है कि पैरोल पर बाहर निकलने के बाद राम रहीम तलवार से केक काटकर जश्न मनाता नजर आ रहा है. इस जश्न में उसके कई अनुयायी भी शामिल हैं. जबकि पैरोल पर रहने के बाद किसी भी सजायाफ्ता कैदी द्वारा हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन आर्म्स एक्ट के तहत प्रतिबंधित है. यानी बैन के बावजूद राम रहीम ने तलवार से केक काटकर पैरोल मिलने का जश्न मना रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार सवालों के घेरे में आ गई है.
महिला IPL टीम नीलामी: अदाणी ने खरीदी अहमदाबाद, अंबानी ने मुंबई टीम, BCCI ने की करोड़ों की कमाई
Advertisement