टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा की पत्नी रीवाबा को बीजेपी ने जामनगर उत्तर से टिकट दिया है. रीवाबा जाडेजा 14 नवंबर को अपना पर्चा दाखिल करेंगी. रवींद्र जाडेजा ने लोगों से रीवाबा को सपोर्ट करने की अपील की है. रवींद्र जाडेजा घुटने की चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे.
Advertisement
Advertisement
जाडेजा की पत्नी रीवाबा चुनाव लड़ेंगी
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा की पत्नी रीवाबा को भी गुजरात विधानसभा चुनाव का टिकट मिल गया है. बीजेपी ने उन्हें जामनगर उत्तर से चुनावी मैदान में उतारा है. रीवाबा जाडेजा 14 नवंबर को अपना पर्चा दाखिल करेंगी. अब रवींद्र जाडेजा ने भी एक वीडियो पोस्ट कर जामनगर के लोगों से पत्नी का साथ देने की अपील की है. उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों को नामांकन के लिए मार्च निकालने का न्यौता दिया है.
रवींद्र जाडेजा ने समर्थन की अपील
रवींद्र जाडेजा ने अपने वीडियो संदेश में जामनगर के लोगों से अपील की और कहा, मेरे प्रिय जामनगर वासियों और सभी क्रिकेट प्रशंसकों, आप सभी जानते हैं कि गुजरात विधानसभा चुनाव यहां टी20 क्रिकेट की तरह तेजी से आगे बढ़ रहा है. भाजपा ने मेरी पत्नी रीवाबा को प्रत्याशी बनाया है. वह 14 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हैं. इसलिए जीत का माहौल बनाना आपकी जिम्मेदारी है. तो चलिए कल सुबह मिलते हैं.
मौजूदा विधायक का कटा पत्ता
इस सीट से बीजेपी विधायक धर्मेंद्र सिंह जाडेजा हैं जिन्होंने 2017 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को 40 हजार वोटों से हराया था. बीजेपी ने इस बार धर्मेंद्र सिंह की जगह रीवाबा पर भरोसा किया है. गुजरात के मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया सीट से टिकट दिया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और वरिष्ठ नेता भूपेंद्र चुडासमा, नितिन पटेल जैसे कुछ दिग्गज नेताओं ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि गुजरात चुनाव 2022 का परिणाम 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणामों के साथ घोषित किया जाएगा.
टिकट नहीं मिलने पर कांधल जाडेजा ने NCP से दिया इस्तीफा, निर्दलीय भरेंगे फॉर्म
Advertisement