नई दिल्ली: भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया और 21 तोपों की सलामी दी गई. गणतंत्र दिवस समारोह के बीच कर्तव्य पथ पर नए भारत की झलक देखने को मिल रही है. गणतंत्र दिवस परेड के जरिए आज पूरी दुनिया भारत के गौरव को देखेगी. इस बीच पीएम मोदी और अमित शाह ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. दूसरी ओर, पीएम मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत हुई.
Advertisement
Advertisement
गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10:50 बजे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ की, जिसके बाद 10:22 बजे पीएम मोदी सलामी मंच पर पहुंचे, 10:27 बजे राष्ट्रपति और मुख्य अतिथि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति ने ध्वजारोहण किया और इसके बाद परेड शुरू हुई. उसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर गुजरात की झांकी दिखाई गई, झाकी की थीम ‘स्वच्छ-हरित ऊर्जा कुशल गुजरात’ विषय पर रही. इसके अलावा आंध्र प्रदेश की झांकी में गणतंत्र दिवस परेड में मकर संक्रांति के दौरान किसानों के त्योहार ‘प्रभला तीर्थम’ को दर्शाया गया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया. इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. गणतंत्र दिवस परेड का समापन होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी कर्तव्य पथ से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुए.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कसा तंज, कहा-राम रहीम के चरणों में पड़ी है खट्टर सरकार
Advertisement