बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चड्ढा अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों में फंस गई थीं. लेकिन मामला तूल पकड़ते ही उन्होंने इसके लिए माफी भी मांग ली है. जिसके बाद विवाद थम गया है.
Advertisement
Advertisement
रिया चड्ढा ने एक आर्मी ऑफिसर के ट्वीट का जवाब दिया था. इसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. हालांकि अब उन्होंने ट्वीट कर उनसे माफी मांगते हुए कहा है, ‘हालांकि मेरी ऐसी मंशा कभी नहीं हो सकती थी, लेकिन जिन तीन शब्दों से विवाद खड़ा हुआ है, अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगती हूं और यह भी कहती हूं कि अगर जाने-अनजाने में भी मेरे मन में यह भावना पैदा हुई है तो मुझे दु:ख होगा.
“मेरे अपने दादाजी ने सेना में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी 1960 के चीन-भारतीय युद्ध के दौरान उन्हें पैर में गोली लगी थी जब वह लेफ्टिनेंट कर्नल थे. इसके अलावा मेरे चाचा एक पैराट्रूपर थे. यह मेरे खून में है. ऋचा ने आगे कहा, ‘जब हम जैसे लोगों से बने इस देश की रक्षा करते हुए एक बेटा शहीद हो जाता है या घायल हो जाता है, तो यह पूरे परिवार को प्रभावित करता है और मैं व्यक्तिगत रूप से जानती हूं कि यह कैसा लगता है. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है.” यह एक भावनात्मक मुद्दा है.
क्या है पूरा मामला
भारतीय सेना की उत्तरी कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कल कहा था कि, ‘भारत सरकार जब भी आदेश देगी, सेना पीओके पर कार्रवाई के लिए तैयार है.’ भारतीय सेना सरकार के हर आदेश के लिए तैयार है. इसी बयान पर ऋचा ने कमेंट करते हुए ट्वीट किया था कि, “गलवान हाय कह रहा है”. बस एक्ट्रेस के इस ट्वीट ने उन्हें परेशानी में डाल दिया था. बढ़ते विवाद की वजह से उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था और अब इस मामले को लेकर माफी भी मांग ली है.
आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू, रोहिणी की FSL लैब में मर्डर केस का सच आएगा सामने
Advertisement