भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं. दुर्घटना के वक्त वह दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. इसी बीच उनकी कार रेलिंग से टकरा गई और उसमें आग लग गई. पंत के माथे और पैर में चोटें आई हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि ऋषभ पंत के इलाज का सारा खर्च उत्तराखंड सरकार उठाएगी. सीएम धामी के मुताबिक पंत को जरूरत के मुताबिक सभी मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. उनके इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.
Advertisement
Advertisement
सीएम धामी का ऐलान
कार हादसे में घायल हुए ऋषभ पंत की मदद के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगे आए हैं. उन्होंने पंत के इलाज के लिए हर संभव मदद का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री के मुताबिक जरूरत पड़ने पर उन्हें एयरलिफ्ट किया जाएगा. सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. ऋषभ पंत के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.
ऋषभ रुड़की जा रहे थे
रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत दिल्ली से घर लौट रहे थे. वह रुड़की के हम्मादपुर झाल पहुंचे थे और वहां उनका एक्सीडेंट हो गया. ऋषभ पंत के सिर पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई और पैर के अंगूठे में चोट लग गई है. इसके अलावा घर्षण के कारण पीठ में चोट लग गई है, हालांकि, उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें अब देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.
इस हादसे को लेकर हरिद्वार ग्रामीण के एसपी स्वपन किशोर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली की ऋषभ पंत के हादसे की सूचना मिली. रुड़की के सक्षम अस्पताल में उनका इलाज हुआ. उनको बेहतर इलाज के लिए देहरादून में मैक्स अस्पताल में भेजा गया है. कार में रिषभ पंत अकेले थे और उनका खुद का मानना है कि शायद झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ होगा है. अन्य पहलुओं की जांच कर रहे हैं. ऋषभ पंत को कुछ मामूली चोटें आई हैं.
Advertisement