अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के यूक्रेन दौरे के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कड़े फैसलों का ऐलान किया है. रूस ने अमेरिका के साथ एकमात्र परमाणु संधि को भी रद्द कर दिया है. इस संधि का नाम ‘न्यू स्टार्ट न्यूक्लियर ट्रीटी’ था. पुतिन ने कहा कि अगर अमेरिका परमाणु हथियारों का परीक्षण करता है तो रूस भी परीक्षण के लिए तैयार है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, यूक्रेन में युद्ध के लगभग एक साल बाद रूस की संसद में भाषण के दौरान पुतिन ने सांसदों से कहा, “मैं आज यह घोषणा करने के लिए मजबूर हूं कि रूस रणनीतिक हथियार संधि में अपनी भागीदारी को निलंबित कर रहा है.”
Advertisement
Advertisement
गौरतलब है कि रूस और अमेरिका ने 2010 में ‘न्यू स्टार्ट न्यूक्लियर ट्रीटी’ नाम की परमाणु संधि पर सहमति जताई थी. यह संधि रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एकमात्र संधि थी, जिसे पुतिन ने निलंबित करने का फैसला किया है. संधि को दोनों पक्षों के रणनीतिक परमाणु शस्त्रागार को सीमित करने के लिए डिज़ाइन किया गया था. लेकिन युद्ध के बीच यूक्रेन पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर रूस भड़का हुआ है और पश्चिमी देशों को चेतावनी दे रहा है.
युद्ध के दोषी हैं पश्चिमी देश
व्लादिमीर पुतिन ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि वह ऐसे समय में देश को संबोधित कर रहे हैं जब देश के लिए कठिन और महत्वपूर्ण समय है. दुनिया भर में बड़े बदलाव हो रहे हैं. पुतिन ने कहा कि रूस यूक्रेन को आजाद कराने के लिए संघर्ष कर रहा है. पुतिन ने पश्चिम की भी आलोचना करते हुए कहा कि मास्को ने नाटो के साथ शांति वार्ता का प्रस्ताव दिया था लेकिन नाटो ने उचित जवाब नहीं दिया. पुतिन ने अपने संबोधन में पश्चिमी देशों पर समझौते से हटने और झूठे बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा कि नाटो का विस्तार किया जा रहा है. पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देश इस युद्ध के दोषी हैं और हम इसे रोकने के लिए केवल सेना का इस्तेमाल कर रहे हैं.
राहुल के LAC वाले बयान पर विदेश मंत्री का पलटवार, कहा- चीन तोड़ चुका है कई समझौता इसलिए…
Advertisement