स्पोर्ट्स डेस्क: सानिया मिर्जा को अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम में हार का सामना करना पड़ा है. सानिया और रोहन बोपन्ना को मिक्स्ड डबल्स फाइनल में 6-7, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा था. सानिया ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा. उसके बाद, वह महिला एकल में दूसरे दौर में हार गईं और मिश्रित युगल के फाइनल में बाहर हो गईं. इस हार से सानिया का विजयी विदाई का सपना टूट गया है.
Advertisement
Advertisement
ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल फाइनल में ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस ने सानिया और रोहन बोपन्ना को 6-7, 2-6 से हरा दिया था.
सानिया मिर्जा ने अपने करियर में तीन महिला युगल ग्रैंड स्लैम खिताब और तीन मिश्रित युगल खिताब जीते हैं. जबकि बोपन्ना ने एक मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. सानिया और बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के सेमीफाइनल में डेसिरिया क्रॉजिक और नील स्कूप्स्की को 7-6(5), 6-7(5), 10-6 से हराया था. इस जोड़ी को क्वार्टर फाइनल मैच में वाकओवर मिला था.
क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारत की इस जोड़ी ने उरुग्वे और जापानी जोड़ी एरियल बेहर और मकाटो निनोमिया को 6-4,7-6(11-9) से हराया था.
सानिया-रोहन फाइनल में लय बरकरार नहीं रख सके
इस टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले से पहले सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को सिर्फ एक सेट में हार का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल मुकाबले में इस जोड़ी को एक सेट में करीबी हार का सामना करना पड़ा. फाइनल मैच में यह जोड़ी लय से बाहर हो गई और खिताब जीतने के लिए सीधे सेटों में हार गई. बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की पुरुष जोड़ी पहले दौर में ही बाहर हो गई थी. सानिया और कजाकिस्तान की अन्ना दानिलिना की जोड़ी महिला युगल के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई.
भावुक सानिया अपने आंसू नहीं रोक पाईं
हार के बाद रोहन बोपन्ना ने सानिया मिर्जा को उनके शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं दीं लेकिन इस दौरान सानिया अपने आंसू नहीं रोक पाईं. बोपन्ना ने कहा कि सानिया ने देश के कई युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया है. जब बोपन्ना तारीफ कर रहे थे तब सानिया भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. सानिया मिर्जा ने माइक पकड़कर सभी का शुक्रिया अदा किया. साथ ही विजेता जोड़ी को बधाई दी. इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मेरा प्रोफेशनल करियर 2005 में मेलबर्न से शुरू हुआ था. भावुक होते हुए सानिया ने सॉरी कहा और कहा कि ग्रैंड स्लैम करियर को अलविदा कहने के लिए इससे बेहतर जगह नहीं हो सकती थी.
कर्नाटक में भी गुजरात फॉर्मूला लागू करेगी बीजेपी, 30 फीसदी विधायकों का कटेगा पत्ता
Advertisement