दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हो गए. दिल्ली के एलजी हाउस में सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मंत्री पद की शपथ ली. इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री भी मौजूद रहे. दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ़्तारी के बाद से उनके पद खाली थे.
Advertisement
Advertisement
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद उपमुख्यमंत्री पद और अन्य मंत्री पदों से इस्तीफा दे दिया था. उनके साथ ही सत्येंद्र जैन ने भी स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. सीएम केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था और इसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया था. इसके साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से आप विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी के नाम नए मंत्री पद के लिए भेजे गए थे, जिन्हें मंजूर कर लिया गया. इसके बाद गुरुवार को सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मंत्री पद की शपथ ली.
शपथ ग्रहण करने के बाद इन दोनों को उनके विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. दिल्ली की नवनियुक्त मंत्री आतिशी को शिक्षा, PWD, बिजली और पर्यटन विभाग आवंटित किया गया. जबकि सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, जल और उद्योग और शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कौन हैं सौरभ और आतिशी?
सौरभ भारद्वाज को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से पहले वह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वह वर्तमान में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. ग्रेटर कैलाश से विधायक आप सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी रहे थे. आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे सिसोदिया की शिक्षण टीम के प्रमुख सदस्य हैं. उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन बीजेपी के गौतम गंभीर से हार गई थीं.
अब गुजरात के सभी पुलों का साल में दो बार होगा निरीक्षण, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
Advertisement