पिछले दो हफ्तों से भारतीय पहलवान यौन उत्पीड़न को लेकर डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच अब बृजभूषण ने एक वीडियो जारी किया है. उनका कहना है कि अगर मुझ पर एक भी आरोप साबित हुआ तो मैं फांसी लगा लूंगा.
Advertisement
Advertisement
बृजभूषण सिंह ने कहा कि उनकी बात भी लोगों तक पहुंचनी चाहिए. यही वजह है कि वह यह वीडियो बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘ये मेरे ही बच्चे हैं जो मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, ये खिलाड़ी ये भी नहीं बता पा रहे हैं कि कौन सा दिन था या कौन सी तारीख थी. मैं जो लड़ाई लड़ रहा हूं वह आपके जूनियर बच्चों के लिए है. इन पिछले पहलवानों को सब कुछ मिला है लेकिन जो गरीब परिवार के बच्चे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि यह लड़ाई आपके बच्चों की है.
12 साल में मैंने किसी बच्चे को गलत नजर से नहीं देखा
बृजभूषण ने कहा ‘कुश्ती करने वाली किसी भी लड़की को पूछना चाहिए कि क्या ये आरोप सही हैं और अगर वह हां कहती है तो जो करना है करो. जैसा मैं स्वयं जानता हूं मामले की जांच कराई जाएगी. 12 साल में मैंने किसी बच्चे को गलत नजर से नहीं देखा, लेकिन अब चार महीने से लोगों की गालियां सुन रहा हूं. मैंने पहले दिन भी कहा था कि अगर कोई आरोप साबित होता है तो मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं और मैं आज भी यही कह रहा हूं.
दिल्ली पुलिस जांच कर रही है
बृजभूषण ने अपने वीडियो में आगे कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है, इसलिए वह इस समय मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकते है. लेकिन उन्होंने पहलवानों से सबूत दिखाने को कहा है. कहीं ऐसा न हो कि जब भी जांच रिपोर्ट सामने आए पहलवानों का समर्थन करने वाले लोगों को पछतावा न करना पड़े.
केजरीवाल ने आवास पर 45 नहीं 171 करोड़ रुपये खर्च किए: कांग्रेस
Advertisement