लखनऊ: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाया है. इस बीच उत्तर प्रदेश के गोंडा में आज आयोजित ओपन नेशनल सीनियर रैंकिंग कुश्ती टूर्नामेंट में उनके शामिल होने से फिर से चर्चा शुरू हो गई है. यह टूर्नामेंट आज से शुरू हुआ है.
Advertisement
Advertisement
उनकी टीम के मुताबिक, बृजभूषण सिंह टूर्नामेंट में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के रूप में नहीं बल्कि अतिथि के रूप में आए थे. हालांकि, यौन शोषण के आरोपों को लेकर वह चुप्पी साधे रहे. बृजभूषण ने एक बार फिर से इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में 22 जनवरी को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पहले चर्चा थी कि वह 20 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले हैं लेकिन किसी कारण से समय बदल दिया गया था और फिर उसे रद्द कर दिया गया था.
आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित
उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा शिकायतों के निस्तारण के लिए कमेटी गठित करने का आश्वासन मिलने के बाद पहलवानों ने शुक्रवार की रात धरना समाप्त कर दिया था. पहलवानों की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से दूसरे चरण की करीब 7 घंटे तक बातचीत हुई. जिसके बाद एक समिति का गठन किया गया और 4 सप्ताह के भीतर जांच पूरी करने का आश्वासन दिया गया. जांच पूरी होने तक एक कमेटी दैनिक कार्यकलाप को देखेगी. तब तक भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह अपने आप को दैनिक कार्यकलाप से अलग रखेंगे और जांच में सहयोग करेंगे.
कांग्रेस ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान का जारी किया लोगो, केंद्र के खिलाफ बनाई चार्जशीट
Advertisement