गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार के मंत्रियों ने शपथ ले ली है. शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के विभाग का बंटवार हो चुका है और सभी मंत्रियों ने कार्यभार भी संभाल लिया है. अगले मंगलवार को विधानसभा का एक दिवसीय सत्र होने जा रहा है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर शंकर चौधरी का नाम तय किया गया है. जबकि जेठा भारवाड़ का नाम विधानसभा उपाध्यक्ष के तौर पर तय किया गया है.
Advertisement
Advertisement
इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल की थी. भूपेंद्र पटेल ने पिछले सोमवार को गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मंत्रियों के विभाग के आवंटन के बाद से विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही थी.
विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेकर एक अहम खबर सामने आई है. बीजेपी आलाकमान ने गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष के तौर पर शंकर चौधरी का नाम तय किया है. जबकि जानकारी मिल रही है कि जेठा भारवाड़ का नाम विधानसभा उपाध्यक्ष के तौर पर तय हो गया है. अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को एक दिवसीय सत्र के दौरान होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- लाल आंख पर चीनी चश्मा…
Advertisement