नई दिल्ली: मिशन 2024 के लिए राजनीतिक दलों ने अभी से कमर कस ली है. सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं. चुनाव में एक बार फिर बहुमत की सरकार बनाने की बीजेपी की कोशिश में विपक्ष रोड़ डाल सकती है. इंडिया टुडे और सी वाटर ने एक सर्वे कर देश का मिजाज जानने की कोशिश की है. इंडिया टुडे और सी वोटर ने एक सर्वे के जरिए यह जानने की कोशिश की है कि देश में आज चुनाव हुए तो किसकी सरकार बनेगी.
Advertisement
Advertisement
इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे में लोगों से चुनाव और राजनीतिक दलों के बारे में कुछ सवाल पूछे गए. जिसमें लोगों से सवाल पूछा गया कि अगर आज चुनाव होता है तो किस पार्टी की सरकार बनेगी. इस सवाल के जवाब में सर्वे में शामिल लोगों ने एक बार फिर अपना फैसला एनडीए के पक्ष में दिया है. अधिकांश लोगों ने एनडीए की सरकार के पक्ष में हैं. सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी एक बार फिर सरकार बना सकती है.
कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार हुआ लेकिन सत्ता से कोसों दूर
इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे से साफ है कि कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार तो हुआ है लेकिन भारत की सबसे पुरानी पार्टी सत्ता हासिल करने में अभी काफी पीछे है. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस अब भी बीजेपी को सत्ता से नहीं हटा पाएगी.
क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े
इंडिया टुडे और सी वोटर के एक सर्वे के मुताबिक अगर आज 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होते हैं तो एनडीए को 298 सीटें मिल सकती हैं. जबकि यूपीए को 153 और अन्य पार्टियों को 92 सीटें मिलेंगी. इस गणना से देखा जाए तो एनडीए को 43 फीसदी, यूपीए को 30 फीसदी और अन्य को 27 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं.
एनडीए को सर्वे में नुकसान
सर्वे की 2019 के चुनाव के नतीजों से तुलना करने पर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आएंगे. सर्वे में एनडीए को 543 में से 298 सीटों पर जीत मिल रही है. जबकि 2019 के चुनाव में एनडीए को 353 सीटों पर जीत मिली थी, जिसमें अकेले बीजेपी के खाते में 303 सीटें आई थीं. ऐसे में देखा जाए तो सर्वे में बीजेपी को कुछ सीटों का नुकसान हुआ है.
शाहरुख की ‘पठान’ ने 2 दिन में 120 करोड़ का आंकड़ा पार किया, दूसरे दिन की सबसे ज्यादा कमाई
Advertisement