जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने आज सुबह आतंकियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है. एजेंसी कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. एसआईए की टीमें अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और श्रीनगर में तलाशी अभियान चला रही हैं.
Advertisement
Advertisement
एसआईए के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी ने स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की मदद से कई स्थानों पर छापेमारी की है. अधिकारी ने बताया कि पहले से दर्ज मामले में छापेमारी की जा रही है.
इन जगहों पर चला सर्च ऑपरेशन
एजेंसियों ने श्रीनगर में मोहम्मद हनीफ भट के घर पर तलाशी अभियान चलाया, अधिकारियों की एक और टीम ने गुलाम अहमद लोन के बेटे अब्दुल हमीद लोन के घर पर छापेमारी की है. एक अन्य टीम सरजन बरकती के पुत्र अब्दुल रजीक वागे के शोपियां के रेबन जैनपोरा स्थित घर पहुंची और तलाशी ली. इसके अलावा सरजन बरकती के भाई मोहम्मद शफी के घर की भी तलाशी ली गई. कुलगाम में एजेंसी ने काटपोरा यारीपोरा के एक घर में तलाशी अभियान चलाया. अनंतनाग में भी कुछ घरों में छापेमारी की जा रही है.
एनआईए ने भी कुछ दिन पहले की थी छापेमारी
इससे पहले मंगलवार को एनआईए की टीम ने टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की थी. एनआईए के अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से घाटी के श्रीनगर, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग जिलों में तलाशी अभियान चलाया था.
कर्नाटक में राहुल के बयान पर बरसे नड्डा, कहा- भारत में लोकतंत्र नहीं बल्कि कांग्रेस खतरे में है
Advertisement