गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. गुजरात आप अध्यक्ष गोपाल इटालिया द्वारा शुक्रवार सुबह पीएम मोदी की मां को लेकर दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. स्मृति ईरानी ने कहा कि किसी को भी मां का अपमान करने का अधिकार नहीं है. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर ईरानी ने गोपाल इटालिया को गटर माउथ तक कह दिया है.
Advertisement
Advertisement
स्मृति ईरानी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में आप नेतृत्व ने अरविंद केजरीवाल के आशीर्वाद से पीएम की 100 साल की मां पर दुर्भावना से हमला किया. कोई आश्चर्य नहीं कि केजरीवाल का पतन नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. उनका गुनाह सिर्फ इतना है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को जन्म दिया. आम आदमी पार्टी के नेता उनको बदनाम करना चाहते हैं.
स्मृति ईरानी ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल जी से दो शब्द स्पष्ट रूप से कहना चाहती हूं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक हार अगले चुनाव में होने वाली है. मैं आज अरविंद केजरीवाल जी से कहना चाहती हूं कि नाराजगी व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. लेकिन गुजरात और गुजरातियों ने कसम खाई है कि वे आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी को नष्ट कर देंगे. आप नेता ने प्रधान सेवक की 100 वर्षीय मां का अपमान किया क्योंकि वह अपनी राजनीति को चमकाना चाहते हैं. गुजरात और गुजरातियों ने अगले चुनाव में आप पार्टी को खत्म करने की कसम खाई है.
गुजरात भाजपा नेताओं ने भी साधा निशाना
गुजरात भाजपा के मीडिया संयोजक यज्ञेश दवे ने गोपाल इटालिया का एक वीडियो ट्वीट किया, जिसके बाद सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने आलोचना शुरू कर दी. इसी मामले को लेकर अब ईरानी ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.
भारत में बीते 24 घंटों में 2 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज, 6 संक्रमितों की मौत
Advertisement