भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ खिलाड़ियों ने मोर्चा खोल दिया है. खिलाड़ी दूसरे दिन भी दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच जहां कुश्ती संघ के मुखिया और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने खिलाड़ियों के आरोपों पर पलटवार किया है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस मामले को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट किया है. रमेश ने अपने पहले ट्वीट में लिखा “कुलदीप सेंगर, चिन्मयानंद, बाप-बेटे विनोद आर्य-पुलकित आर्य…. और अब यह नया मामला! बेटियों पर अत्याचार करने वाले बीजेपी नेताओं की फ़ेहरिस्त अंतहीन है. क्या ‘बेटी बचाओ’ बेटियों को बीजेपी नेताओं से बचाने की चेतावनी थी! प्रधानमंत्री जी, जवाब दीजिए.”
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा “प्रधानमंत्री जी, बेटियों पर अत्याचार करने वाले सारे भाजपाई ही क्यों होते हैं? कल आपने कहा कि देश में खेलों के लिए बेहतर माहौल बना है. क्या यही है ‘बेहतर माहौल’ जिसमें देश का नाम रोशन करने वाली बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं?”
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोप पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह छोटी बात नहीं है. यह आरोप किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं लगाए गए. यह दुर्भाग्य की बात है कि सरकार की जानकारी में लाने के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई. हमारी मांग है कि कुश्ति संघ को तुरंत बर्खास्त किया जाए और कुश्ति संघ के अधिकारियों पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज़ किया जाए और क़ानूनी कार्रवाई की जाए.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अलग-अलग प्रदेशों से आते हैं. इसलिए इसमें सर्वोच्च न्यायलय की निगरानी में समय निर्धारित CBI की जांच हो. सरकार का ‘बेटी बचाओ, बटी पढ़ाओ’ का नारा था जो आज खोखला दिखाई दे रहा है. भारत सरकार हमारी देश की बेटियों के लिए तुरंत कार्रवाई करे.
कर्नाटक: PM मोदी ने विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, विपक्ष पर साधा निशाना
Advertisement