लाहौर: आर्थिक बदहाली से जूझ रहा पड़ोसी देश पाकिस्तान में इन दिनों महंगाई अपने चरम पर है. रमजान का पवित्र महीना शुरू होने के साथ ही जीवन जरूरत से जुड़ी हर चीज का दाम आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है, जिसकी कीमत गरीबों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही पाक के पंजाब प्रांत में सरकारी दुकान से मुफ्त आटा लेने के चक्कर में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
Advertisement
Advertisement
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हाल के दिनों में सरकारी वितरण कंपनी की ओर से मुफ्त आटा बांटने की कोशिश की जा रही है. मुफ्त आटा पाने की चाहत में महिलाओं समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान में आसमान छूती महंगाई को दूर करने के लिए सरकार द्वारा विशेष रूप से पंजाब प्रांत में मुफ्त आटा वितरण योजना शुरू करने के बाद सरकारी वितरण केंद्रों से लगातार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है.
इमरान खान की लोकप्रियता कम करने की कोशिश
इस योजना का उद्देश्य पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान की बढ़ती लोकप्रियता को कम करना है. दक्षिण पंजाब के चार जिलों साहीवाल, बहावलपुर, मुजफ्फरगढ़ और ओकारो में मुफ्त आटा केंद्रों में मंगलवार को दो बुजुर्ग महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई. इसके अलावा कुछ अन्य भगदड़ में 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस पर मुफ्त का सामान लेने के लिए कतार में खड़े लोगों पर बेरहमी से लाठीचार्ज करने का भी आरोप लगाया गया है. कुछ जगहों पर आटे को ले जा रहे ट्रकों को लूटने की जानकारी सामने आ रही है.
रमजान में फलों की किल्लत
पाकिस्तान में रमजान के महीने में केले की कीमत 500 रुपए दर्जन तक पहुंच गई है. इसके अलावा अंगूर 1600 रुपये किलो के भाव बिक रहा है. फल ही नहीं बल्कि रोजमर्रा की चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. प्याज के दाम में 228.28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. आटे के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. आर्थिक संकट के बाद से अब तक आटे की कीमत 120.66 फीसदी तक बढ़ चुकी है. इतना ही नहीं इस समय पाकिस्तान में डीजल की कीमतों में भी आग लगी हुई है. फिलहाल 102.84 फीसदी और पेट्रोल 81.17 फीसदी ज्यादा महंगा बिक रहा है.
भारत में बीते 24 घंटों में 3 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज, एक दिन में 40 फीसदी उछाल
Advertisement