अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प का मामला काफी गरमा गया है. विपक्ष सदन में बहस की अपनी मांग पर अड़ा है. आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने बहस की मांग की लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी गई जिसके बाद कांग्रेस समेत विपक्षी दल ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया.
Advertisement
Advertisement
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है. अगर हम इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करेंगे तो और किस मुद्दे पर चर्चा करेंगे? हम सदन में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं. संयुक्त विपक्ष ने भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा के लिए उनके नोटिस को खारिज करने के बाद राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया.
चीनी सीमा पर कथित निर्माण का मुद्दा उठाया
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में चीन सीमा पर कथित निर्माण का मुद्दा उठाया. वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इतिहास में इससे पहले कई अहम मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई. बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने चीन के साथ सीमा मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया था.
कांग्रेस कर रही निचले स्तर की राजनीति
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस मामले को लेकर कहा कि विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस पार्टी बहुत निचले स्तर पर राजनीति कर रही है. कई ऐसे संवेदनशील विषय होते हैं जिसपर UPA सरकार के दौरान भी चर्चा नहीं की जाती थी. इस बार भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में स्पष्ट रूप से अपना बयान रखा मैं समझता हूं कि उसके बाद इस विषय को विराम देना चाहिए था लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हमारी सेना को हतोत्साहित कर रहे हैं. राहुल गांधी ने जिस प्रकार के बयान दिए उससे मैं समझता हूं कि सेना का मनोबल टूटता है.
गुजरात विधानसभा में नतमस्तक होने वाला विधायक कौन? अब हो रही वाहवाही
Advertisement