गांधीनगर: शाहरुख खान 4 साल बाद फिल्म ‘पठान’ से वापसी कर रहे हैं. पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. विवाद तब हुआ था जब ‘पठान’ के ट्रेलर से पहले उसका गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ था. दीपिका पादुकोण ने फिल्म में भगवा बिकनी पहनकर विवाद खड़ा कर दिया था जिसके कारण नेताओं और संगठनों ने फिल्म का विरोध शुरू किया था. सोशल मीडिया पर पठान फिल्म का बहिष्कार करने की मांग की जा रही थी. हालांकि अब पठान फिल्म को लेकर शाहरुख खान के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. गुजरात में बजरंग दल और विहिप पठान फिल्म का विरोध नहीं करेंगी.
‘पठान’ का विरोध नहीं करेगा बजरंग दल
कई शहरों में ‘पठान’ के विरोध में सबसे आगे रहने वाली विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल गुजरात में फिल्म का विरोध नहीं करने का ऐलान किया है. गुजरात के विश्व हिंदू परिषद के मंत्री अशोक रावल ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है. अपने बयान में उन्होंने ‘पठान’ में बदलाव करने के लिए सेंसर बोर्ड की तारीफ की और कहा कि अब यह जनता पर निर्भर है कि वह फिल्म देखें या नहीं.
अशोक रावल ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हिंदी फिल्म पठान का बजरंग दल के विरोध के बाद, सेंसर बोर्ड ने फिल्म से अश्लील गीत और अपशब्दों को हटा दिया है, जो अच्छी खबर है. मैं धर्म और संस्कृति की रक्षा के इस सफल संघर्ष के लिए सभी कार्यकर्ताओं और पूरे हिंदू समुदाय को धन्यवाद देता हूं.”
संस्कृति का ध्यान रखेंगे तो विवाद नहीं खड़ा होगा
अशोक रावल ने कहा, “मैं सेंसर बोर्ड, निर्माताओं और थिएटर मालिकों से भी अनुरोध करता हूं कि फिल्म उद्योग के एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में, अगर वह समय रहते धर्म, संस्कृति और देशभक्ति को ध्यान में रखते तो बजरंग दल विरोध नहीं करता. अशोक रावल ने कहा, हम फिल्म देखने या न देखने का फैसला गुजरात के नागरिकों पर छोड़ते हैं.
पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और लोग इसके लिए एडवांस टिकट बुक करा रहे हैं. रिलीज से एक दिन पहले विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक रावल का बड़ा बयान सामने आया है. अभी तक थिएटर से जुड़े लोगों को सुरक्षा की चिंता सता रही थी.
सख्त पाबंदी के बावजूद दिखाई गई पीएम मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री, जांच के आदेश