गुजरात के ठग किरण पटेल का पर्दाफाश होते ही उसकी पत्नी उसके बचाव में आ गई है. उसने दावा किया कि उसके पति को फंसाया जा रहा है. जो देश के लिए काम करता है. उसकी पत्नी डॉक्टर मालिनी पटेल भी इस पूरे मामले में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल जांच एजेंसियां किरण पटेल के सोशल मीडिया पोस्ट और अन्य मामलों की भी जांच कर रही हैं. वहीं इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है.
Advertisement
Advertisement
ठग किरण पटेल की गिरफ्तारी का मामला सामने आते ही बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस वयक्ति का नाम किरण भाई पटेल है, ये BJP का सदस्य है और गृह मंत्री अमित शाह के साथ इसकी तस्वीर है. सुरक्षा एजेंसियां तो विपक्ष के नेताओं के पीछे पड़ी हैं लेकिन ये बहुत गंभीर मामला है.
इतना ही नहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि देश की सरकार और सुरक्षा एजेंसिंयों को गौर करना चाहिए कि कैसे गुजरात का एक व्यक्ति PMO का स्पेशल सेक्रेटरी बन जम्मू-कश्मीर में 4 महीने रहता है, सेना के अंतिम पोस्ट तक जाता है और सारी जरूरी जानकारी लेता है. ये सूरक्षा में बहुत बड़ी चूक है.
कौन है ठग किरण पटेल?
ठग किरण पटेल के बारे में कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन, उसके ट्विटर प्रोफाइल से पता चलता है कि उसने कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी, वर्जीनिया से पीएचडी की है. साथ ही उसने अपने प्रोफाइल में लिखा है कि वह आईआईएम त्रिची से एमबीए किया है. इसके अलावा किरण पटेल ने यह भी कहा है कि वह एमटेक हैं और बीई कंप्यूटर किया है. वह अभियान प्रबंधक, विश्लेषक और रणनीतिकार होने का भी दावा किया है. हालांकि अब मामला सामने आने के बाद पुलिस उसकी डिग्री की भी जांच कर रही है. किरण पटेल ने पहली बार फरवरी में जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. इस दौरान उसने तमाम सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाया था. ठग ने अपने ट्विटर हैंडल पर जम्मू-कश्मीर की यात्रा के बारे में कई वीडियो पोस्ट किए थे. जिसमें उसके साथ सीआरपीएफ के जवान भी नजर आ रहे हैं.
संघ प्रमुख ने सामवेद के उर्दू संस्करण का किया लोकार्पण, बोले-पूजा का तरीके अलग लेकिन लक्ष्य सबका एक
Advertisement