लखनऊ: प्रयागराज में अतीक अहमद को लेकर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यहां अतीक अहमद की कब्र पर कांग्रेस नेता व पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने तिरंगा रखकर उनको शहीद करार दिया था. इसका वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
Advertisement
Advertisement
साथ ही पार्टी ने तुरंत इस पर ध्यान दिया और उन्हें निलंबित कर दिया. कांग्रेस नेता राजकुमार ने अतीक अहमद को शहीद घोषित कर दिया था. इतना ही नहीं उन्हें भारत रत्न देने की भी मांग की गई थी. जब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शहर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया. अब पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
कांग्रेस ने इसे राजकुमार का निजी बयान करार दिया और कहा कि इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. इतना ही नहीं पार्षद के रूप में उनकी उम्मीदवारी भी वापस ले ली गई है. राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर अतीक की हत्या का आरोप लगाया था. उनके इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है. जिसके बाद पार्टी ने उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
अतीक अहमद अमर रहे.. अशरफ़ अमर रहे … असद अमर रहे… प्रयागराज में कांग्रेस के नेता राजकुमार ने अतीक की कब्र पर जाकर तिरंगा रखा ..@AdvAshutoshBJP @AmitShah @MetroSamachar pic.twitter.com/ljHfaKqHvD
— Shyamsundar Pal (@ShyamasundarPal) April 19, 2023
आपको बता दें कि राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में हैं. वह महानगर पालिका के वार्ड नंबर 43 दक्षिण मलक्का से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. वे पहले भी पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस उनको थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
अतीक-अशरफ की 15 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी
प्रयागराज में शनिवार रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अरुण मौर्य, सन्नी और लवलेश तिवारी ने इस दोहरे हत्याकांड को पुलिस घेरे में अंजाम दिया था. जैसे ही अतीक और उसके भाई अशरफ ने मीडिया से बात करनी शुरू की, ये तीनों पत्रकार बनकर पुलिस के काफिले के पास पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान करीब 18 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें 8 गोलियां अतीक अहमद को लगीं. गोली इतनी नजदीक से दोनों को मारी गई थी कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
क्या राहुल गांधी को वापस मिलेगी लोकसभा सदस्यता? मानहानि के मामले में आज आ सकता है फैसला
Advertisement