भारत के तीन उत्तर-पूर्वी राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. त्रिपुरा की सभी 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान हुआ था. नगालैंड की अकुलुतो सीट पर भाजपा का एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है, जबकि मेघालय की सोहियोंग सीट पर एक उम्मीदवार के निधन के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था.
Advertisement
Advertisement
शुरूआती रुझान में कौन आगे
त्रिपुरा – बीजेपी+ 36, लेफ्ट+ 13, टीएमपी 11 सीटों पर आगे चल रही है
नागालैंड – बीजेपी+ 49, एनपीएफ 7, कांग्रेस 2, 2 अन्य सीटों पर आगे चल रही है
मेघालय – बीजेपी 8, एनपीपी 16, कांग्रेस 10, टीएमसी 16, 9 अन्य सीटों पर आगे
कहां किसकी सरकार
तीनों राज्यों में बीजेपी या तो सत्ता में है या सरकार को समर्थन दे रही है. मेघालय में एनडीए की सरकार है. साल 2018 में बीजेपी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी के साथ मिलकर सरकार चलाने का ऑफर दिया था. नगालैंड में बीजेपी के साथ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी सरकार चला रही है. नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी एनडीए का हिस्सा है. त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है.
त्रिपुरा
त्रिपुरा में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं. माणिक साहा वर्तमान में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री हैं. 2018 के चुनावों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 36 सीटों पर कामयाबी हासिल की थी. जबकि माकपा को केवल 16 सीटों पर कामयाबी मिली थी. इस चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी. 2023 के विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ बीजेपी अपनी सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है. तो दूसरी तरफ उसे वाम मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन का सामना करना पड़ रहा है. वाम मोर्चा ने 43 सीटों पर और कांग्रेस ने 13 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि गठबंधन ने एक सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन किया है. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव लड़ा है.
नगालैंड
नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी का शासन है. नेफ्यू रियो वर्तमान में नागालैंड के मुख्यमंत्री हैं. पार्टी का गठन 2017 में चुनाव से पहले तत्कालीन सत्तारूढ़ नागा पीपुल्स फ्रंट से विभाजन के रूप में किया गया था. 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने एनडीए के साथ गठबंधन कर चुनाव जीता था. तब चुनाव में एनडीए को 32 सीटें मिली थीं और उसमें से नागा पीपुल्स फ्रंट को 27 सीटें मिली थीं. इस चुनाव में एनडीपीपी ने 40 सीटों पर जबकि बीजेपी ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
मेघालय
मेघालय की 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था. इस राज्य में जहां कांग्रेस टिकने की कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी डबल इंजन सरकार के फॉर्मूले को बरकरार रखना चाहती है. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने भी इस बार यहां से चुनाव लड़ा है. दूसरी ओर नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) जैसे क्षेत्रीय राजनीतिक दल सत्ता में आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
गुजरात विधानसभा में PSI भर्ती घोटाले को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा, गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग
Advertisement