नई दिल्ली: तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर बुधवार को भारत राष्ट्र समिति कर दिया गया. यह फैसला हैदराबाद के तेलंगाना भवन में हुई पार्टी की आम सभा की बैठक में लिया गया.
Advertisement
Advertisement
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव, पार्टी के सांसद, विधायक और जिला स्तरीय संयोजक इस अहम बैठक में मौजूद रहे. टीआरएस की शुरुआत साल 2000 में हुई थी अब पार्टी प्रमुख केसीआर अब इसे एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में स्थापित करना चाहते हैं.
280 पार्टी के कार्यकारी सदस्यों, सांसदों और विधायकों ने टीआरएस को बीआरएस में विलय करने का प्रस्ताव पारित किया. ऐसा माना जाता है कि चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पार्टी शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं और इसीलिए उन्होंने अपनी पार्टी का नाम बदल लिया है. तेलंगाना भवन में हुई पार्टी की आम सभा की बैठक को भी मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने संबोधित किया.
तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर ‘भारत राष्ट्र समिति’ कर दिया गया है. TRS का नाम बदलकर BRS करने का फैसला आम सभा की बैठक में लिया गया है. TRS जनरल बॉडी द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया है. फैसले के बाद हैदराबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
Advertisement