अंकारा: तुर्की में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में 28 लोगों की मौत हो गई. जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. विस्फोट बार्टिन के अमासारा शहर में सरकारी टीटीके अमासारा मुसेसे मुदुर्लुगु खदान में हुआ है.
Advertisement
Advertisement
स्थानीय अधिकारियों ने घोषणा की कि उत्तरी तुर्की में एक कोयला खदान के अंदर विस्फोट में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं, जबकि बचाव दल अभी भी बचाव कार्यों में शामिल हैं. ऊर्जा मंत्री फातिह डोनमगे ने कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि विस्फोट एक आग के कारण हुआ था. बार्टिन अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच शुरू की जाएगी. अभी विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
विस्फोट के समय खदान में 110 लोग थे
हादसे की जानकारी देते हुए गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि विस्फोट के वक्त खदान में 110 लोग थे. उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद ज्यादातर मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन 49 लोग उच्च जोखिम में फंस गए. मंत्री ने कहा कि अभी पता नहीं कितने लोग खदान में फंसे हुए हैं. हालांकि कुछ लोगों को राहत और बचाव की टीम ने सुरक्षित खदान से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की है.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी AFAD ने बताया कि 8 लोगों की हालत गंभीर है. AFAD ने कहा कि पड़ोसी प्रांतों सहित इलाके में कुछ बचाव दल भेजे गए हैं. बार्टिन गवर्नर के कार्यालय ने कहा कि विस्फोट में 28 लोग मारे गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री फहरतीन कोका ने घोषणा की है कि कम से कम 17 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से आठ का इलाज आईसीयू में किया जा रहा है.
वैश्विक भुखमरी की सूची में पाकिस्तान-नेपाल-श्रीलंका से भी पीछे भारत, 107वें पायदान पर पहुंचा
Advertisement