उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से सड़क मार्ग से वापस प्रयागराज ला रही है. इस बार भी उसी रास्ते से अतीक अहमद को लाया जा रहा है. अहमदाबाद से राजस्थान, मध्य प्रदेश के शिवपुर से झांसी के रास्ते प्रयागराज लाया जाएगा. देर रात राजस्थान के बूंदी थाने में अतीक के काफिले को रोका गया इस दौरान उनसे मीडिया से बात की और कहा कि उसका परिवार पूरी तरह तबाह हो गया है.
Advertisement
Advertisement
गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर जा रही है. जब अतीक अहमद का काफिले राजस्थान के बिछीवाड़ा से रवाना हुआ तो अतीक अहमद ने कहा, “मैं सुरक्षा को लेकर संतुष्ट हूं, कोर्ट से जो फैसला होगा वह मानेंगे.” मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया…मैं जेल में था, मुझे इसके बारे में क्या पता?
बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में जब उसका काफिला रुका तो उसने एक सवाल के जवाब में कहा, “आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, लेकिन मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है, अतीक ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में उन पर लगे आरोप केवल एकतरफा आरोप हैं.
उमेश पाल हत्याकांड मामले पर माफिया अतीक अहमद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है. मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं. मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची. 6 साल से मैं जेल में हूं. मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है.
भारत ने अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर चीन की आपत्ति को खारिज किया
Advertisement