नई दिल्ली:’ INDIA’ नाम पर विपक्षी गठबंधन का हंगामा अभी थमा नहीं है. प्राप्त विवरण के अनुसार, गठबंधन के कुछ प्रमुख दलों ने एक शब्द (प्रत्यय) जोड़कर नाम बदलने का सुझाव दिया है. माना जा रहा है कि इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल भी शामिल है. हालांकि, दोनों पार्टियों ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा है.
Advertisement
Advertisement
राजद के मनोज झा ने इंडिया के बाद फ्रंट शब्द जोड़ने का दिया सुझाव
एक रिपोर्ट के मुताबिक जेडीयू के राजीव रंजन सिंह और राजद के मनोज झा ने गुरुवार को इंडिया के बाद फ्रंट शब्द जोड़ने का सुझाव दिया था. यदि इस पर सहमति बनी तो गठबंधन को ‘इंडिया फ्रंट’ के नए नाम से जाना जाएगा. खास बात यह है कि यह सुझाव मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में हुई बैठक में दिया गया है.
नाम क्यों बलदना चाहिए?
रिपोर्ट के मुताबिक, एक विपक्षी नेता ने कहा कि इंडिया में एक और शब्द जोड़ा जाना चाहिए. यह राज्य के अनुसार भिन्न भी हो सकता है, जैसे बंगाल में इंडिया फ्रंट और तमिलनाडु में इंडिया अलायंस कहा जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो जनता को समझने में आसानी होगी और भ्रम की स्थिति नहीं पैदा होगी.
बेंगलुरु में गठबंधन के नाम का किया गया था ऐलान
इस विपक्षी गठबंधन को इंडिया नाम देने का श्रेय उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी और राहुल गांधी को दिया जाता है. सभी विपक्षी नेताओं से नाम के लिए सुझाव मांगे गए थे. विदुथलाई चिरुथिगल काची प्रमुख थोल थिरुमावलवन ने कहा कि ममता बनर्जी ने नाम सुझाया था. विपक्षी गठबंधन इंडिया का नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रस्तावित किया था. लंबी चर्चा के बाद इस गठबंधन को इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस(INDIA) नाम दिया था.
नीतीश पहले ही जता चुके हैं नाराजगी
इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया शब्द पर नहीं बल्कि इंडिया में डेमोक्रेटिक शब्द पर आपत्ति थी. विपक्षी दल की बैठक में उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा था कि एनडीए में भी ‘डेमोक्रेटिक’ शब्द आता है, इसलिए ‘डेमोक्रेटिक’ की जगह ‘डेवेलपमेंट’ शब्द का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. इस पर करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई और आखिरकार नीतीश का सुझाव मान लिया गया था.
Advertisement