लखनऊ: सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर मामले की जांच अब यूपी एटीएस करेगी. दरअसल, नोएडा पुलिस ने पत्र लिखकर सीमा हैदर मामले की जांच विशेष एजेंसी से कराने की मांग की थी. अब इस मामले की जांच यूपी एटीएस करेगी. पुलिस मुख्यालय की एक टीम एटीएस की मदद करेगी. पुलिस सीमा हैदर की पृष्ठभूमि और उसके द्वारा कही गई बातों की जांच करने में जुटी है. एटीएस सीमा के मोबाइल फोन की भी जांच करेगी.
Advertisement
Advertisement
यूपी एटीएस सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल से होते हुए भारत तक के पूरे रूट और नेटवर्क की जांच कर रही है. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सीमा हैदर के सहयोगियों का पूरा डेटा, उसने किन-किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया, इसकी जांच की जाएगी.
सचिन के बैकग्राउंड की भी होगी जांच
यूपी एटीएस सीमा हैदर के साथ ही ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन की पृष्ठभूमि भी जांचेगी. सचिन कब सीमा के संपर्क में आया? बातचीत के लिए दोनों किस नंबर का इस्तेमाल करते थे. डेटा की जांच की जा रही है कि वे किस इंटरनेट ऐप के जरिए बात कर रहे थे. दूसरी ओर, केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी पाकिस्तान में सीमा हैदर की पृष्ठभूमि की जांच कर रही हैं. सीमा हैदर की पूरी प्रोफाइल और पाकिस्तान में उसके रिश्तेदारों की जानकारी जुटाई जा रही है.
पाकिस्तान से भागकर भारत आईं सीमा हैदर का मामला लगातार चर्चा में है. एक तरफ लोग सचिन-सीमा का समर्थन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कई लोग ऐसे भी हैं जो सीमा को अंडरकवर पाकिस्तानी एजेंट बता रहे हैं. अपने प्रेमी के लिए चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से बिना वीजा के भारत आई सीमा हैदर जैसे-जैसे सर्खियों में आ रही हैं उनकी जान को खतरा भी बढ़ता जा रहा है. एक अहम सवाल यह है कि क्या उसे पाकिस्तान भेजा जाएगा या उसे भारतीय वीजा मिलेगा?
गुजरात से बीजेपी के तीनों राज्यसभा उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, 20 जुलाई को होगा शपथ ग्रहण समारोह
Advertisement