अहमदाबाद में दो दिन पहले देर रात इस्कॉन ब्रिज पर भीषण हादसा हुआ था, जिसमें दो पुलिसकर्मी और एक होम गार्ड समेत 10 लोगों की मौत हो गई थी, इस मामले में आरोपी तथ्य पटेल और उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी तथ्य के पिता को भी गिरफ्तार किया गया है. तमाम आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था और पुलिस रिमांड की मांग की थी. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि एफएसएल की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में घटनास्थल पर पूरी घटना का रीकंस्ट्रक्शन किया. इस इस दौरान घटनास्थल पर डंपर और थार के साथ-साथ जगुआर कार को भी लाया गया था.
Advertisement
Advertisement
पुलिस और एफएसएल टीम ने मिलकर किया रीकंस्ट्रक्शन
पुलिस और एफएसएल टीम ने इस्कॉन ब्रिज पर कार की गति और दृश्यता को मापते हुए दुर्घटना का पुनर्निर्माण किया, इसके अलावा एफएसएल, आरटीओ ने दुर्घटनाग्रस्त जगुआर वाहन के ब्रेक का भी परीक्षण किया. इसके अलावा जगुआर कंपनी की तकनीकी टीम ने भी दुर्घटनाग्रस्त वाहन की जांच की. दुर्घटना के समय वाहन की गति, यांत्रिक स्थिति और वाहन के ब्रेक लगे थे या नहीं, इसकी रिपोर्ट दी जाएगी. आरोपी दावा कर रहा है कि उसे भीड़ नहीं दिखी थी नहीं तो वह ब्रेक लगा देता.
जांच समिति का गठन
अहमदाबाद इस्कॉन ब्रिज हादसा मामले की जांच के लिए एक जांच कमेटी बनाई गई है, जिसमें ट्रैफिक डीसीपी नीता देसाई, ट्रैफिक एसीपी एसजे मोदी शामिल हैं. इसके साथ ही एसजी-1 ट्रैफिक थाने के पीआई अपूर्व पटेल, एसजी-2 ट्रैफिक थाने के पीआई वीबी देसाई, ए ट्रैफिक थाने के पीआई पीबी झाला, एन ट्रैफिक थाने के पीआई केपी सागठिया और एम ट्रैफिक थाने के पीआई एचजी कटारिया को भी कमेटी में शामिल किया गया है.
Advertisement