नई दिल्ली: राहुल गांधी की ब्रिटेन यात्रा पहले दिन से ही विवादों में घिरी हुई है. बीजेपी नेता भारत सरकार और आरएसएस के लिए उनके बयानों का विरोध कर रहे हैं. इस बीच एक बार फिर से से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा है. ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस से भ्रष्टाचार करने की कला सीखनी चाहिए और राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत के खिलाफ जिस तरीके से अभियान चला रहे हैं उसके लिए उनको मांफी मांगनी चाहिए.
Advertisement
Advertisement
मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज भारत एक ओर वैश्विक स्तर पर महाशक्ति के रूप में उभर रहा है और भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है. ये सभी चीज़े भारत के बढ़ते कदम दिखाती है लेकिन दूसरी ओर राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. एक ओर सदन चल रहा और वो दुनियाभर में कहते हैं कि उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया जाता जबकि सदन में उनकी उपस्थिति बहुत कम है.
इसके अलावा ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश को अपमानित करते हैं इसलिए कांग्रेस रोना-धोना बंद करे और देश से मांफी मांगे. राहुल गांधी आप बाहर जाकर देश को बदनाम करते हो…आपको सदन में आकर देश से माफी मांगी चाहिए. कांग्रेस से भ्रष्टाचार की कला सिखनी चाहिए. टेरर फंडिंग के मामलों की जांच कर रहे संगठन अब कांग्रेस के भ्रष्टाचार मॉडल पर केस स्टडी कर रहे हैं.
भोपाल गैस रिसाव त्रासदी: सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ितों के अतिरिक्त मुआवजे की मांग को किया खारिज
Advertisement