लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में आज कुल 37 जिलों में मतदान जारी है. पहले चरण में 9 मंडलों के 37 जिलों की 10 स्थानीय इकाइयों, 104 नगर पालिका परिषदों और 276 नगर पंचायतों के लिए मतदान जारी है. 7593 पदों के लिए करीब 2.40 करोड़ मतदाता 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
Advertisement
Advertisement
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव के लिए गोरखपुर की वार्ड संख्या-797 में मतदान किया. मतदान को लेकर सीएम योगी ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव के प्रथम चरण का आज मतदान प्रारंभ हो चुका है. प्रदेश में 4.32 करोड़ से अधिक मतदाता भाग ले रहे हैं और वह नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ और सुंदर बनाने के लिए मतदान करेंगे. प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को सकुशल कराने की सारी व्यवस्थाएं की हैं. मुझे विश्वास है कि यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे. मतदान हमारा कर्तव्य है जिसका बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए इसलिए मेरी प्रदेश के मतदाताओं से अपील है कि मतदान अवश्य करें.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा कि हम प्रदेश की जनता से अपील करते हैं कि अपने घरों से निकलकर पहले मतदान करें फिर जलपान करें और हर स्थिति में शहरों की सरकार को मजबूती प्रदान करें. चुनाव आयोग लगातार बेहतर ढंग से काम कर रहा है.
बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश नगरपालिका चुनाव 2023 के लिए अपना वोट डाला. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी ये चुनाव अकेले अपने बलबूते पर और पूरी तैयारियों के साथ लड़ रही है और हमें पूरा भरोसा है कि हमारी पार्टी को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी. मैं सभी से अपील करूंगी कि वो वोट जरूर डाले.
आज किन जगहों पर हो रहा है मतदान?
पहले चरण में गुरुवार को सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों के 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
अहमदाबाद में स्थापित होगा NIA का मुख्यालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लगा दी मंजूरी की मुहर
Advertisement