पटना: बिहार की राजनीतिक गलियारे में बीते कुछ दिनों से हंगामा चल रहा था. उपेंद्र कुशवाहा और सीएम नीतीश आमने-सामने थे. लेकिन अब सियासी उलटफेर थम गया है. जनता दल (यूनाइटेड) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एक नई राजनीतिक पारी शुरू की है. उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की पार्टी से अलग होने का ऐलान किया है. इसके साथ ही कुशवाहा ने राष्ट्रीय लोक जनता दल नाम से अपनी अलग पार्टी बनाई है. इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई, जिसमें विभिन्न जिलों के जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था.
Advertisement
Advertisement
नई पार्टी का ऐलान करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज से एक नई राजनीतिक पारी की शुरुआत हो रही है. कुछ को छोड़कर JDU में हर कोई चिंता व्यक्त कर रहा था, निर्वाचित सहयोगियों के साथ बैठकर निर्णय लिया गया है. नीतीश कुमार ने शुरुआत में अच्छा किया लेकिन अंत में जिस रास्ते पर वे चले वह उनके और बिहार के लिए बुरा है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) से इस्तीफा देने के बाद कुशवाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों ने तय किया है कि हम नया दल बनाएंगे और हम लोग उस दल के साथ आगे बढ़ेंगे. नई पार्टी का अध्यक्ष मुझे बनाया गया है. पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल है.
मेरे हाथ थमा दिया गया था झुंझुना
गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा बीते कुछ दिनों से लगातार पार्टी और सीएम नीतीश कुमार पर हमलवार थे. जब से नीतीश ने महागठबंधन के साथ सरकार बनाया है कुशवाह ने उनके खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी थी. कुशवाहा ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष मुझे बनाया गया तो सीधे तौर पर एक झुंझुना मेरे हाथ में थमाया गया है. मैं अध्यक्ष बन गया पर सदस्यों को भी मनोनीत नहीं कर सकता, इसका क्या अर्थ है? मुझसे कभी कोई सुझाव नहीं मांगा गया.
ब्लू टिक के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम को देना होगा पैसा, मस्क के नक्शे-कदम पर जुकरबर्ग
Advertisement