नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र सरकार ने वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अलग होने के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. बीते माह ही उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय लोक जनता दल नाम से अपनी अलग पार्टी बनाई थी. अब जानकारी सामने आ रही है कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में शामिल हो सकते हैं. उपेंद्र कुशवाहा को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की वजह से सियासत तेज हो गई है.
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
खबरों के मुताबिक इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश भी जारी कर दिया है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने नीतीश कुमार के साथ बगावत करने के बाद जद (यू) से नाता तोड़ लिया था. जदयू छोड़ने के बाद कुशवाहा ने रालोजद के नाम से नई पार्टी बनाई है. लोकसभा चुनाव से पहले वह बिहार में एक्टिव हो गए हैं.
अब वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के 11 कमांडो उपेंद्र कुशवाहा के साथ 3 अलग-अलग शिफ्ट में तैनात किए जाएंगे. यह सभी खास आधुनिक हथियारों से लैस होगा. इसमें दो पीएसओ भी शामिल हैं.
दरअसल नीतीश कुमार से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बिहार बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं. वह अलग-अलग इलाकों में जाकर नीतीश सरकार के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं और अपनी नई पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच ऐसे इनपुट मिले हैं कि यात्रा के दौरान कुशवाहा की सुरक्षा को लेकर खतरा है. इसलिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है और वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है.
राजभवन में पीएम मोदी करेंगे अहम बैठक, आगामी लोकसभा चुनाव पर हो सकती है चर्चा
Advertisement