लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश आपदा में तब्दील हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बारिश से 27 लोगों की मौत हुई है. बारिश से किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है. हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को भी पांच जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
Advertisement
Advertisement
इसके अलावा 25 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. राज्य भर में विपदा की बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू करने की एडवाइजरी जारी की है.
मैनपुरी में लगातार बारिश के कारण मिट्टी की दीवार गिरने से 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जबकि बाराबंकी में बारिश के कारण पेड़ गिरने से दो की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. अलीगढ़ में भारी बारिश के कारण एक घर ढह गया, जिसमें 55 वर्षीय किसान लालाराम की मौत हो गई. बदायूं में भी एक अधेड़ की दीवार गिरने से मौत हो गई.
बुलंदशहर में एक इमारत गिरने से एक किशोरी और एक महिला की मौत हो गई. जबकि चार बच्चों समेत 14 लोग घायल हो गए. पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में बिजली गिरने और दीवार गिरने से एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई. उन्नाव में अलग-अलग घटनाओं में एक घर गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. कानपुर ग्रामीण क्षेत्र में दो और इटावा और औरैया में एक-एक लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है.
कैनबरा पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, कहा- हमें ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंधों को और मजबूत करना है
Advertisement