पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में बीती रात बस दुर्घटना में 25 लोगों की मौत हो गई. पुलिस और एसडीआरएफ ने रात में 21 लोगों को बचाया, घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में बस के खाई में गिरने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिमडी गांव पहुंचे और बचाव कार्य का जायज़ा लिया.
Advertisement
Advertisement
पीएम मोदी ने जताया शोक
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. बचाव कार्य जारी है. प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के पौड़ी जिले के बिरखाल इलाके में 45-50 लोगों को लेकर जा रही एक बस घाटी में गिर गई, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई. लालधांग से बिरखाल के एक गांव में शादी के लिए जा रही बस सिमरी मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना को लेकर हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि लालढांग से एक बारात गई थी. रास्ते में उसका एक्सीडेंट हुआ है. परिवार के लोगों से मिलकर जानकारी ली गई है. घटनास्थल पर पौड़ी पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बस में लगभग 40 से 42 लोग सवार थे जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. हम पौड़ी पुलिस और गांव वालों से संपर्क बनाए हुए हैं. अभी तक 15-16 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला जा चुका है और उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है.
#बैठकपुराण नडियाद: भाजपा के गढ़ में पांच टर्म की देसाईगिरी कांग्रेस इस बार तोड़ पाएगी?
Advertisement