गांधीनगर: वलसाड-वडनगर ट्रेन के विसनगर में ठहराव की घोषणा के बाद स्थानीय लोगों में खुशी है. विसनगर में स्टॉपेज की वजह से अब विसनगर के निवासी भी इस ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे. स्टॉप नहीं देने से लोग नाराज थे जिसके बाद 26 जनवरी को ट्रेन पहली बार विसनगर रेलवे स्टेशन पर रुकी, उसके बाद मेहसाणा की सांसद शारदाबेन पटेल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.
Advertisement
Advertisement
ट्रेन 2 मिनट विसनगर में रुकेगी
खास बात यह है कि वडनगर-वलसाड ट्रेन अब विसनगर में प्रतिदिन रुकेगी. मेहसाणा की सांसद शारदाबेन ने शाम 5.10 बजे वलसाड जाने वाली ट्रेन संख्या 20960 को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन अब शाम 5:08 बजे विसनगर पहुंचेगी और विसनगर से शाम 5:10 बजे वलसाड के लिए रवाना होगी.
दिल्ली: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ किया गया
Advertisement