वडोदरा: गुजरात में एक बार फिर भीषण सड़क हादसे की जानकारी सामने आ रही है. वडोदरा के इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए. वडोदरा के कपूराई चौक के पास लग्जरी बस और ट्रेलर की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि घायलों को आगे के इलाज के लिए सयाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
Advertisement
मिल रही जानकारी के अनुसार लग्जरी बस राजस्थान के भीलवाड़ा से मुंबई जा रही थी. इसी दौरान ओवरटेक करने के प्रयास में गेहूं से भरे ट्रेलर से टकरा गई. दुर्घटना के बाद निजी बस से यात्रियों को निकालने के लिए बस को काटना पड़ा. बस की रफ्तार काफी तेज थी और ट्रेलर से टकराते ही बस के परखच्चे उड़ गए.
हादसे में मारे गए लोगों में दो पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. हादसे के बाद कपूराई चौराहे पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना 108 एंबुलेंस व पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
सयाजी अस्पताल के एमएलओ डॉक्टर वीएल तिवारी के मुताबिक वडोदरा के कपूराई ब्रिज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निजी बस और ट्रेलर ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु हुई है और 15 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तेजस्वी यादव को चेतावनी के साथ राहत, कोर्ट ने कहा- आप डिप्टी सीएम हैं सोच समझकर बोलें
Advertisement