गांधीनगर: गुजरात के अहमदाबाद समेत प्रमुख शहरों में वाहनों की संख्या बढ़ गयी है, जिससे पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिये नगर नियोजन योजना के तहत एक प्रतिशत जमीन पार्किंग के लिये आवंटित करने का निर्णय लिया गया है. अब वाहन पार्किंग की समस्या का समाधान होगा.
वाहनों की संख्या में 73.5% की वृद्धि
देश और दुनिया में वाहनों की संख्या बढ़ रही है, गुजरात में भी दो दशकों के दौरान वाहनों की संख्या में 73.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. गुजरात में 2001 में वाहनों की संख्या 0.56 लाख थी, जो पिछले साल यानी 2022 में तीन करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. सूरत शहर सबसे ज्यादा वाहनों वाला शहर है.
पार्किंग के लिए यह नियम पहले से मौजूद है
गुजरात में बढ़ते शहरीकरण के कारण, राज्य सरकार ने पहले से ही सभी प्रकार के आवासीय और व्यावसायिक भवनों में पार्किंग की जगह उपलब्ध कराना अनिवार्य कर दिया है, जिसका एक प्रमुख कारण गुजरात की लगभग 46% आबादी प्रमुख शहरों और कस्बों में रहती है, इसलिए यह स्वाभाविक है वाहन पार्किंग की समस्या रहेगी ही, अब इस नियम के लिए राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
सरकार की नजर नए प्रोजेक्ट्स पर है नजर
गुजरात में अधिकांश परियोजनाएं अहमदाबाद में चल रही हैं, जिनकी संख्या लगभग 364 है. हालांकि, सरकार ने ऐसी 843 परियोजनाओं की पहचान की है. जो पूरे प्रदेश में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, सरकारी विभाग इस योजना की निगरानी कर रहा है ताकि यह पता चल सके कि इसमें पार्किंग की सुविधा है या नहीं.
कुश्ती संघ मुखिया पर बजरंग पुनिया का पलटवार, कहा- फांसी लगाने की…