झारखंड के जमशेदपुर शहर में रविवार को एक बार फिर दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान पथराव और आगजनी हुई. दोनों गुटों द्वारा धार्मिक नारे भी लगाए गए. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया. उसके बाद देर रात तक पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. सोमवार सुबह अब स्थिति नियंत्रण में है. हालात को देखते हुए जमशेदपुर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इतना ही नहीं सुरक्षा बल तैनात हैं, इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.
Advertisement
Advertisement
जमशेदपुर के शास्त्री नगर में पथराव
जमशेदपुर के शास्त्री नगर में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान के बाद दो गुटों में पथराव हो गया. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने आगजनी शुरू कर दी. हिंसा भड़कने के बाद रविवार शाम को इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार के मुताबिक हमने 50 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. CCTV से निगरानी की जा रही, सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
एसएसपी प्रभात कुमार ने घटना को लेकर आगे कहा कि फ्लैग मार्च किया गया, जो भी इसके पीछे शामिल हैं उन्हें पकड़ा जाएगा. कल रात दोनों ही समूहों के तरफ से कुछ नारेबाजी की गई थी और फिर आगे पथराव व आगजनी हुई. घटना के बाद से ही पुलिस बल इलाके में तैनात है. झुग्गी-झोपड़ी से बनी दुकान थी जिसमें आग लगी है, इसके अलावा और कुछ नहीं है. हम जांच कर रहे हैं. हर पहलू को देखा जा रहा है. स्थिति को देखते हुए इंटरनेट सेवा बहाल करने और धारा 144 हटाने को लेकर निर्णय लिए जाएंगे.
पथराव में छह लोग घायल
पथराव में छह लोग घायल हो गए जबकि हिंसक भीड़ ने दो दुकानों और एक ऑटो रिक्शा में आग लगा दी. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े गए. जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन और RAF ने फ्लैग मार्च किया. कल रात 2 समूहों के बीच पथराव और आगजनी हुई थी. इलाके में धारा 144 लगाई गई है और मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद है.
अकोला में बारिश और तेज हवा के बीच मंदिर के शेड पर गिरा पेड़, 7 की मौत, 30 से ज्यादा घायल
Advertisement