गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार आज शाम पांच बजे शांत हो जाएगा. उससे पहले प्रत्याशी खूब जोर लगा रहे हैं. प्रत्याशी जो मन में आए उसे कहने से नहीं हिचकिचाते. इस बीच वाघोडिया से दबंग विधायक मधु श्रीवास्तव ने फिर अधिकारियों को धमकी दी है. चुनाव जीतने के बाद मैं आपको दिखाऊंगा कि कौन अधिकारी है और मधु श्रीवास्तव कौन है, अगर मैं लोगों को परेशान करने वाले छोटे से बड़े अधिकारियों का कच्छ और भुज तबादला नहीं करवाया तो मेरा मधु श्रीवास्तव नहीं.
Advertisement
Advertisement
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मेरे साथ अन्याय किया है. रूपानी और नितिन पटेल से पत्र लिखवा लिया कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. अगर मुझसे भी मांगा होता तो मैं हंसते-हंसते अपनी जान दे देता. लेकिन अब भले ही मुझे जेल हो या फांसी पर चढ़ा दिया जाए मैं वाघोडिया के लोगों के लिए लड़ूंगा. गौरतलब है कि मधु श्रीवास्तव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं भाजपा ने इस चुनाव में उनका पत्ता काट दिया था जिसके बाद वह बागवत कर पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं.
दबंग विधायक मधु श्रीवास्तव ने फिर अधिकारियों को धमकी दी है. चुनाव जीतने के बाद मैं आपको दिखाऊंगा कि कौन अधिकारी है और मधु श्रीवास्तव कौन है, अगर मैं लोगों को परेशान करने वाले छोटे से बड़े अधिकारियों का कच्छ और भुज तबादला नहीं करवाया तो मेरा मधु श्रीवास्तव नहीं.
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को संपन्न होने के बाद 5 दिसंबर को 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा. आज गुजरात विधानसभा चुनाव का प्रचार थम जाएगा. दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. चुनावी प्रचार थमने के बाद राजनीतिक दल घर-घर जाकर प्रचार करेंगे. उससे पहले अलग-अलग पार्टी के नेता मैदान में उतर गए हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ’24 कैरेट गद्दार’, पार्टी में वापसी का सवाल ही नहीं उठता: जयराम रमेश
Advertisement