स्पोर्ट्स डेस्क: महिला इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. पहले सीजन में पांच टीमें हिस्सा लेंगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इन सभी पांच टीमों को बेच दिया है जिससे बोर्ड को करोड़ों रुपये की कमाई हुई है. बीसीसीआई को पांचों टीमों से 4669.99 करोड़ रुपए मिले हैं. इस बात की जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट के जरिए दी है.
Advertisement
Advertisement
किसने किस टीम को खरीदा?
अदाणी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद- 1289 करोड़ रुपये
इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस ग्रुप, मुंबई- 912.99 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, बैंगलोर- 901 करोड़
JSW GMR क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली, 810 करोड़
कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ, 757 करोड़
महिला प्रीमियर लीग मार्च में हो सकती है
बीसीसीआई ने अभी तक महिला प्रीमियर लीग के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह टूर्नामेंट इस साल चार से 26 मार्च के बीच खेला जा सकता है. इससे पहले महिला आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. पहले सीजन में 22 मैच खेले जाने की संभावना है. ये सभी मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा सकते हैं.
चैंपियन टीम को मिलेंगे 6 करोड़
पहले सीजन में 22 मैच खेले जाने की संभावना है. ये सभी मैच मुंबई में खेले जाएंगे. महिला आईपीएल के मीडिया अधिकार वायकॉम 18 को 950 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. महिला आईपीएल में खिलाड़ियों के लिए इनामी राशि 10 करोड़ रुपये तय की गई है, जबकि चैंपियन टीम को छह करोड़ रुपये और उपविजेता टीम को तीन करोड़ रुपये मिलेंगे. तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
धीरेंद्र शास्त्री को क्लीन चिट, नागपुर पुलिस को नहीं मिला अंधविश्वास फैलाने का सबूत
Advertisement