दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के धरने का आज तीसरा दिन है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट 7 महिला पहलवानों की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. कोर्ट ने कहा कि याचिका में पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. जिस पर विचार करने की आवश्यकता है. सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को मामले की आगे सुनवाई करेगा.
Advertisement
Advertisement
CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया है. सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ सोमवार को 7 महिला पहलवानों ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था.
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के वकील नरेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश मांगे, गंभीर आरोपों के बावजूद भी दिल्ली पुलिस इस केस में कोई FIR दर्ज़ नहीं कर रही थी. SC ने मामले को गंभीर पाया और दिल्ली सरकार एवं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
पहलवानों के समर्थन में उतरे किसान
इस विरोध प्रदर्शन में शामिल पहलवानों का समर्थन करने के लिए सोनीपत से किसानों का एक जत्था दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचा है. किसान नेताओं ने कहा कि वे तब तक दिल्ली से नहीं लौटेंगे जब तक डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती.
पहलवानों द्वारा खुद पर लगाए गए आरोपों पर WFI प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट फैसला करेगा.
कर्नाटक: अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण पर खेला दांव, कहा- वोट बैंक की लालच में पड़े बिना…
Advertisement