उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद की जेल बदली जा सकती है. पूर्व सांसद को अब गुजरात की साबरमती जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतीक अहमद की जेल बदलने पर फैसला जल्द ही योगी सरकार ले सकती है.
Advertisement
Advertisement
प्रयागराज सरकारी अमले ने जांच की गोपनीय रिपोर्ट यूपी सरकार को भेज दी गई है. इस रिपोर्ट में हुए सनसनीखेज खुलासे पर मुहर लगाते हुए अतीक अहमद की जेल बदलने की सिफारिश की गई है. इस रिपोर्ट के आधार पर यूपी सरकार जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सकती है. अतीक अहमद की जेल बदलने और दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी जाएगी.
यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी
माफिया अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से गुजरात की साबरमती जेल भेजा गया था. 3 जून, 2019 को अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से साबरमती जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था. एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अतीक अहमद साबरमती जेल में तीन मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है. इतना ही नहीं उसे जेल में हर खुश-सुविधा की जा रही थी. इसकी जानकारी योगी सरकार को लगने के साथ ही अब अतीक की जेल बदलने की तैयारी की जा रही है.
ट्विटर का लोगो क्यों बदला गया? क्या है लोगो बदलने के पीछे मस्क की महारत?
Advertisement