एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी. आज भारतीय टीम लगातार तीसरे दिन मैदान में उतरेगी. भारत और श्रीलंका के बीच आज मैच खेला जाएगा. मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे शुरू होगा. बता दें कि रविवार को बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मैच रोक दिया गया था, जिसके कारण मैच रिजर्व डे पर खेला गया था. अगर भारतीय टीम श्रीलंका को हरा देती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी.
Advertisement
Advertisement
भारत और श्रीलंका के बीच यह मैच भी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा और यह मैच भी बारिश से प्रभावित हो सकता है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, कोलंबो में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच बारिश की संभावना है. ऐसे में इस मैच में देरी भी हो सकती है, लेकिन उसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है.
गौरतलब है कि पिछला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी दी थी. केएल राहुल और विराट कोहली के आक्रामक शतकों की मदद से भारत ने निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट पर 356 रन बनाए थे. 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम आठ विकेट पर 128 रन ही बना सकी और 228 रनों से मैच हार गई. चोटिल हारिस रऊफ और नसीम शाह बल्लेबाजी करने नहीं आए थे. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 25 रन देकर पाकिस्तान के पांच विकेट झटके.
पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया आज श्रीलंका से भिड़ेगी. यह मैच भी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह वही मैदान है जहां बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मैच को रिजर्व डे में शिफ्ट कर दिया गया था. हालांकि खराब मौसम का असर भारत-श्रीलंका मैच पर भी दिखने की संभावना है.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.
उद्धव के बयान पर भाजपा का पलटवार, आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा- वह बोलने लगे हैं कांग्रेस की भाषा
Advertisement