एशिया के दो पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मेगा मैच आज श्रीलंका के पालेकल में खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. वनडे में भारत और पाकिस्तान की टीमें 4 साल बाद एक दूसरे का सामना भिड़ेंगी. इससे पहले दोनों टीम 2019 वनडे विश्व कप में आमने-सामने दिखी थीं.
Advertisement
Advertisement
चूंकि दुनिया की टॉप-टेन रैंकिंग वाली दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में चार साल बाद एक-दूसरे से भिड़ने जा रही हैं, ऐसे में दुनिया भर के फैन्स की निगाहें इस मैच पर टिकी हुई हैं. दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाले वनडे मैच में बारिश की आशंका से फैंस चिंतित हो गए हैं. भारत की मजबूत बल्लेबाजी के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के बीच मुकाबले की वजह से इस मैच को लेकर लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है.
लगभग 35,000 की क्षमता वाला स्टेडियम निश्चित रूप से प्रशंसकों से भरा होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में कोहली के साथ गिल, अय्यर, किशन जैसे युवा और अनुभवी बल्लेबाजों का जबरदस्त संयोजन है. जबकि पाकिस्तान की गेंदबाजी का जिम्मा अफरीदी, नसीम शाह और रऊफ पर होगा. मैच से एक दिन पहले पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया. चोट से उबरकर वापसी कर रहे भारत के बुमराह के साथ शमी की घातक गेंदबाजी बाबर-इमाम समेत पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकती है.
टीम इंडिया की जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जाडेजा भी अहम भूमिका निभाने को तैयार हैं. जबकि स्पिनर के तौर पर जाडेजा के साथ कुलदीप को भी जगह मिलने की संभावना है.
गौरतलब है कि इस बार टूर्नामेंट का आयोजन ‘हाइब्रिड मॉडल’ में किया गया है. एशिया कप के मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे. दरअसल भारतीय टीम ने पाकिस्तान दौरे से इनकार कर दिया था. जिसके बाद एसीसी ने पीसीबी के ‘हाइब्रिड मॉडल’ को स्वीकार कर लिया था.
NHB रिपोर्ट में खुलासा: अहमदाबाद में आवासीय संपत्ति की कीमत में 9.1% की वृद्धि
Advertisement